करनैलगंज-व्यापारी के यहाँ मजदूर की मौत का मामला,शव को पीएम हेतु भेजकर पुलिस ने शुरू की जाँच

करनैलगंज/गोण्डा -रविवार की देरशाम कस्बे के एक व्यवसायी के यहां मजदूरी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति की काम करते वक्त गिरने से मौत का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताविक करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पँचायत दत्त नगर निवासी मनोज कुमार नगर के एक व्यवसाई के यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था इसी दौरान वह अचानक वह गिर पड़ा जिसे सम्बंधित व्यवसायी द्वारा इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ व्यवसायी व एजेंसी मालिक रवि गोयल ने बताया कि बाजार में माल भेजा जा रहा था  मनोज एक गत्ता जिसका वजन करीब 6 किलो रहा होगा उसे गोदाम से लाकर गाड़ी पर रख रहा था इसी बीच अचानक गिरने की आवाज आयी  तो वहाँ जाकर देखा मनोज गिरे पड़े थे उन्हें इलाज हेतु तुरंत सीएचसी ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form