करनैलगंज/गोण्डा - पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने अचानक कर्नलगंज पहुँचकर थाने का निरीक्षण किया तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाने के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर हल्का प्रभारी व बीट के कर्मचारियों से आगामी त्यौहार से संबंधित तथ्यों / विवादों की बारीकी से जानकारी ली। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय व भोजनालय का औचक निरीक्षण किया, एवं महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनके बीट के बारे में पूछा तथा मिशन शक्ति फेज-3.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने व अशिक्षित महिलाओं को पढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
Tags
Gonda