करनैलगंज/ गोंडा - संघर्ष की बदौलत बुलन्दियों पर पहुँचने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता व लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे डॉ0 बीरेंद्र कुमार गोस्वामी की प्रथम पूर्णतिथि पर उनके पैतृक निवास ग्राम कुम्हरौरा में श्रधांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम आशीष गोस्वामी ने व संचालन त्रिलोकीनाथ तिवारी द्वारा किया गया। मौजूद लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व. गोस्वामी को श्रधांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते वक्त उन्हें याद कर हर दिल दुःखी दिखा। वहां मौजूद हर शख्स के के आंखोंं से बरबस आंसू छलक पड़े।स्व. गोस्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके दुःख सुख के साथी व अति करीबी अवधेश सिंह की आंखे नम हो गईं और वह रो पड़े। इस दौरान प्रताप बली सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुभाषचन्द्र गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी,आशीष गोस्वामी,हितेश सिंह,श्याम बाबा,दिनेश गोस्वामी,अनूप गोस्वामी, उमापति बाबा, विजय गोस्वामी,वकील बाबा,नन्हें बाबा,लम्बरदार गोस्वामी, विकास,आदि लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। रामअशीष गोस्वामी, सुभाष सिंह, उमापति गोस्वामी, रनजीत सिंह, दाताराम,,कपिल समेत सैकड़ो लोगो ने अपनी भाव पूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।
Tags
Gonda