करनैलगंज/गोण्डा - विगत दो दिन पहले उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षकसंघ द्वारा शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतुं ज्ञापन देकर आन्दोलन की चेतावनी दी गई थीं जिसे संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी हीरालाल ने जिलाधिकारी गोंडा से वार्ता कर शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त किये जाने का निर्णय लिया है। एसडीएम ने ज्ञापन में शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार व सिंह इन्द्र प्रताप सिंह आदि से हुई वार्ता के क्रम मे तहसील के चारो विकास खण्डो (करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर तथा हलधरमऊ) के शिक्षको को प्रशिक्षण के उपरान्त बी यल ओ की ड्युटी से किया मुक्त करते हुये सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।
Tags
Gonda