कन्हैया लाल इंटर कालेज में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती


करनैलगंज (गोण्डा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में गांधी एंव शास्त्री जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तदोपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। एनसीसी मेजर राजाराम ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए। इस मौके पर प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव, प्रवक्ता शतेन्द्र नाथ मिश्र, प्रवक्ता अनुपम मिश्र सहित अन्य शिक्षक एंव कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form