करनैलगंज-गोण्डा - शनिवार को महाविद्यालय सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में २ अक्टूबर का राष्टीय पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया प्रातः ९ बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डा० आर०बी० सिंह ने ध्वजारोहण किया | NCC कैडेट्स के द्वारा राष्टीय ध्वज में सलामी दी गईं | तत्पश्चात एक संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओ ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया | माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वालित कर प्राचार्य डा०आ०बी० सिंह नें महात्मागांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया | सम्बोधन के दौरान प्राचार्य जी ने कहा गाँधी सदैव सत्याग्रह का मार्ग अपनाते थे अच्छा सत्याग्रही वही हो सकता है जिसके भीतर , सत्यता, सयंम, अनुशासन, और त्याग का भाव होगा | अहिंसा के सिद्धान्त को अपनाने तथा स्वच्छता के प्रति युवाओं में जागुरुक्ता पैदा करने का प्रयास किया | छात्र-छात्राओं ने गीत, भाषण, आदि प्रस्तुत किया |
संगोष्टी के पश्चात् राष्टीय सेवा योजना तथा NCC के प्रतिभागियों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें परिसर की साफ सफाई किया गया | इस अवसर पर डा०सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा० संजय सिंह डा० दीपक श्रीवास्तव, NSS के कार्यक्रमाधिकारी डा०विजय यादव, डा०ममता मिश्रा, श्री अमित सिंह,अमरेश मौर्या जी तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र –छात्रायें उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन डा० रवीन्द्र प्रताप सिंह ने किया |
Tags
Gonda