डॉ विवेक श्रीवास्तव ने दोहरी सफलता हासिल कर लहराया परचम,किया जिले का नाम रोशन

गोण्डा - को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा (पी जी टी) कॉमर्स में उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान और आल ओवर  में  द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।और इसके साथ ही साथ  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टी जी टी कॉमर्स  की परीक्षा में भी सफलता मिली है।जनपद गोण्डा के साहबगंज के निवासी डॉ विवेक श्रीवास्तव जनपद में ही कॉमर्स क्लासेज नाम की प्रतिष्ठित संस्था का विगत 10 वर्षों से संचालन करते रहे है और आज आया यह परिणाम उनकी निष्ठापूर्वक और मेहनत से छात्रों को पढ़ाने की लगन की बानगी है।डॉ विवेक अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता गायत्री प्रसाद श्रीवास्तव और माता श्रीमती शीला श्रीवास्तव के बचपन से ही कुशल मार्गदर्शन और समय समय पर लिए गए कड़े फैसलो को देते है।उनकी इस उपलब्धि पर समस्त परिजनों में अत्यंत हर्ष और उल्लास का माहौल है। जनपद के समस्त सुभेछु और बुद्धजीवियों का कहना है कि इतनी बड़ी सफलता से जनपद का मान और सम्मान प्रदेश स्तर पर हुआ है जिसके लिए डॉ विवेक श्रीवास्तव बधाई के पात्र है। उनकी इस सफलता पर रेलवे बोर्ड के मेम्बर पंकज श्रीवास्तव, नीतीश श्रीवास्तव,हर्षित सिंह सूर्यवंशी,सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ    दीपक वास्तव तथा बबलू श्रीवास्तव समेत अन्य तमाम लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form