करनैलगंज/गोण्डा - आगामी मिशन 2022 की कामयाबी के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। न्याय पँचायत स्तरीय चौपाल के इसी क्रम में रविवार को उन्होंने करनैलगंज न्याय पँचायत अन्तर्गत महराज बख्श सिंह इन्टर कालेज करूवा मे लगी चौपाल में समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए आम जनमानस को भरोसा दिलाया कि इस बार समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। और मंहगाई से जूझ रही जनता को राहत मिलेगी। मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों पर विशेष रूप से काम होगा। उन्होंने करूवा गाँव पँचायत में अपनी असफलता का जिक्र करते हुये कहा कि अब जनता का रुख बदला है और इस बार निशिचित रूप से हमारी जीत होगी। छेदीलाल गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ किश्नु सिंह,फहीम अहमद पप्पू,जगपाल सिंह, हेमन्त सिंह,गणेश कुमार पाण्डेय,राजू सिंह, विजय गोस्वामी,भीष्म यादव,राजू यादव, गिरिजाशंकर सिंह सहित भारी तादात में समाजवादी कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल रहे।
Tags
Gonda