करनैगंज/गोण्डा - सड़क पर घूम ने वाले बेसहारा पशु राहगीरों के लिये किसी मुसीबत से कम नहीँ हैं,आज सड़क पर टहलने वाले पशु से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मिल रही जानकारी के मुताबिक बेसहारा जानवर की टक्कर से परसपुर कड़रू के सिंगहा निवासी सतर मोहम्मद की मौत हो गई। बताया गया कि सतर मोहम्मद मोटरसाइकिल से गोंडा की तरफ जा रहे थे तभी कादीपुर स्थित हनुमान मन्दिर के पास एक साड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र ने बताया कि युवक के सीने के दाहिनी ओर सींग घुस जाने की वजह से मौत हो गई है।
Tags
Gonda