गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत ऐसे किसान, जिनका आधार संख्या गलत है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में नाम फीड नहीं हुआ है, ऐसे लंबित प्रकरणों के शीघ्र त्रुटि सुधार व निस्तारण हेतु आगामी 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, तक पीएम किसान समाधान अभियान जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के कृषि विभाग के बीज गोदाम में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री शाही ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीएम किसान समाधान दिवस पर जनपद के सभी ब्लाक पर किसानों को शत प्रतिशत लाभ मिल सके, जिसके लिए 16 अधिकारियों को नोडल अधिकारी कृषक बन्धुओं के लिए विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज गोदामों पर उपकृषि निदेशक को विकासखण्ड झंझरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को विकासखण्ड पंडरी कृपाल, उपनिदेशक रेशम को विकासखण्ड मुजेहना, जिला गन्ना अधिकारी को विकासखण्ड रूपईडीह, जिला उद्यान अधिकारी को विकासखण्ड इटियाथोक, जिला समाज कल्याण अधिकारी को विकासखण्ड करनैलगंज, सहायक जिला बचत अधिकारी को विकासखण्ड परसपुर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विकासखण्ड कटरा बाजार, जिला पूर्ति अधिकारी को विकासखण्ड हलधरमऊ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को विकासखण्ड तरबगंज, उ0स0कृ0प्र0 अधिकारी सदर को विकासखण्ड बेलसर, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई को विकासखण्ड वजीरगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड-04 को विकासखण्ड नवाबगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड-2 को विकास खण्ड मनकापुर, अधिशासी अभियंता नलकूप को विकासखण्ड बभनजोत, कृषि अधिकारी को विकासखंड छपिया का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Tags
Gonda