गोंडा-आर्थिक तंगी के चलते किसी भी गरीब परिवार के घर में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए सूबे की सरकार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का कार्य किया है, जिससे गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल सके | इस योजना में जिले के 64 हजार 634 अंत्योदय कार्ड धारकों को सूचीबद्ध कर उनका आयुष्मान कार्ड पिछले माह 23 सितंबर से बनाया जा रहा है | शासन स्तर से जारी सूचना के अनुसार, 12 अक्टूबर तक 34 हजार 583 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर गोंडा जनपद ने प्रदेश में पहला स्थान हांसिल किया है |
बुधवार को उक्त जानकारी सीएमओ डॉ आरएस केसरी ने दी | उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को नायाब तोहफा दिया जा रहा है | अन्योदय कार्ड धारक सीएचसी, पीएचसी, कॉमन सर्विस सेन्टर (वीएलई) तथा अपनी ग्राम पंचायत के सरकारी कोटे की दुकान पर जाकर गल्ला प्राप्त करने के साथ-साथ अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं | आकस्मिकता के दौरान विसंगतिपूर्ण स्थिति से बचने के लिए सभी कार्डधारक अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े | अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए, इसके लिए गांव-गांव अभियान चलाकर कार्ड बनाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है, इसके लिए आयुष्मान भारत की जिला स्तरीय टीम, सभी आरोग्य मित्र, वीएलई, आशा, कोटेदार व इस काम में अन्य सभी लोगों का विशेष योगदान अत्यंत सराहनीय है | उन्होंने सभी को बधाई दिया है |
नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. ए.पी. सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए जनपद में 19 राजकीय चिकित्सालय और 08 निजी चिकित्सालय योजना में जोड़े गए हैं, जिसमें बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रेलवे हास्पिटल, सतीष चन्द्र पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल, गायत्री हास्पिटल, अवध हॉस्पिटल, आर०एन० पाण्डेय हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, आशा देव मेमोरियल हॉस्पिटल एवं समस्त 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं | पात्र व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1800-1800-4444 पर कॉल करके कार्ड से सॅम्बन्धित जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते हैं |
जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपए तक का मेडिकल उपचार मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की जांच, हॉस्पिटल में भर्ती एवं भर्ती रहने के दौरान सभी खर्चे, दवाइयां, आपरेशन आदि सम्मिलित हैं, यानि गोल्डन कार्डधारकों को बीमार पड़ने पर सिर्फ अपना गोल्डन कार्ड चिन्हित हॉस्पिटल में लेकर जाना होगा, वहां उसको इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा |
जिला सूचना प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर एवं सर्जरी इत्यादि की सुविधा है | वहीं आयुष्मान योजना के शिकायत निवारण सलाहकार शिवांशु मिश्रा ने बताया कि अन्त्योदय कार्ड धारक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिजनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए अन्त्योदय कार्डधारक बिना विलम्ब किए 20 अक्टूबर तक अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें |
Tags
Gonda