सपा नेता सूरज सिंह ने गोण्डा सदर की 270 दुर्गा प्रतिमाओं पर टेका माथा और लिया आशीर्वाद

गोण्डा - युवा सपा नेता एवं 296 गोंडा सदर से  समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने गोण्डा विधानसभा के विकास खण्ड झँझरी व पंडरी कृपाल सहित नगर क्षेत्र के लगभग 270 दुर्गा पूजा पंडालों एवं जागरण पर पहुँच कर माता रानी से आशीर्वाद लिया।
रानीबाज़ार की मुख्य दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुँच कर माँ भक्तों को सम्बोधित करते हुए सूरज सिंह ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन से ही क्षेत्र के पंडालों पर पहुँच कर माँ का आर्शीवाद लेते हुए माँ भक्तों से भी मिल रहा हूँ, मेरे पिता स्व०पंडित सिंह जी के स्वर्गवास के पश्चात मेरी जिम्मेदारी बढ़ गयी है, मंत्री जी भी सभी दुर्गा पंडालों पर पहुँचकर आशीर्वाद लेते थे।
सूरज सिंह ने कहा कि आज भक्तगण माता रानी के दरबार में अनेकोनेक मनोकामना लेकर आये हैं, मैं माँ से कामना निवेदित करता हूँ कि सभी भक्तों की इच्छापूर्ति आज ही पूरी कर दें।
रानीबाज़ार दुर्गा पूजा के मुख्य संरक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि पहले पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी सभी पंडालों पर माथा टेकते थे आज सूरज सिंह ने जिम्मेदारी ओढ़ ली है, मंत्री जी का  परिवार बढ़-चढ़ के धार्मिक कामों में हिस्सा लेता है। छांछपारा के भागवत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी ने सूरज सिंह के सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।
कमेटी के लोगों ने सूरज सिंह को माता की चुनरी और प्रतिमा भेँट की।
पंडित श्रीकांत दुबे, राजेश दीक्षित, शिव संपत सिंह, दीपू यादव, संजय सिंह, डॉ देवांश, भूपेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, बड़कऊ, छोटकऊ, चंदू, बिक्कू, पिन्टू पाण्डेय, सिद्धार्थ, सूरज, विनय, सुधाकर, शिवकुमार, बाबू, रुद्रदेव, अखिलेश, विकास, मिथुन, भोला, सत्यम, खुशीराम, कुलदीप, लिटिल, ज्ञान, साहिल, मोनू, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form