गुमशुदा 11वीं का छात्र 12 घण्टें में सकुशल बरामद,परिजनों में खुशी,पुलिस को धन्यवाद

गोण्डा - शनिवार को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले अमर्श कुमार श्रीवास्तव ने थाना को0 नगर पर सूचना दी कि उनका 16 वर्षीय बालक जो कक्षा 11 का विद्यार्थी है कल शाम 05 बजे कोचिंग पढने गया था, गॉधी पार्क चौराहे से लापता हो गया है जिसका मोबाइल नम्बर भी स्विचऑफ आ रहा है। जिसकी काफी खोजबीन की गयी परन्तु लड़के का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है इस सूचना पर थाना को0 नगर में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक को0 नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल को संयुक्त टीम बनाकर उपरोक्त गुमशुदा बालक की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तत्काल बालक की बरामदगी के लिए पार्क, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चेक कर बालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास के फलस्वरूप इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर उक्त गुमशुदा बालक को मात्र 12 घण्टे में लखनऊ रेलवे स्टेशन चारबाग से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामद बालक के सम्बंध में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसके परिवारीजनो को सुपुर्द किया गया। अपने लड़के को सकुशल पाकर परिवारीजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा सभी ने पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा व को0नगर पुलिस/सर्विलांस टीम को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form