गोण्डा - बुधवार को पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करने के परिपेक्ष्य में दहेज हत्या के मुकदमों के वादीगण व संबंधित विवेचकों के साथ गोष्ठी की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मुकदमों की प्रगति के संबंध में संबंधित विवेचक से जानकारी कर वादीगण को अवगत कराते हुए उनसे वार्तालाप किया। जिस पर उपस्थित वादीगण ने अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष जाहिर किया। पुलिस अधीक्षक ने भी समस्त वादीगण को न्याय दिलाने एवं उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा विवेचकों को वादी को विश्वास में लेते हुए विवेचना में सूक्ष्म अन्वेषण करते हुए वांछित अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर मुकदमों का शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे लंबित समस्त मुकदमों का सूक्ष्म पर्यवेक्षण कर उनका विधिक निस्तारण कराएं।इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, वादी मुकदमा व पेशकार पु0अ0/अपर पु0अ0 मौजूद रहे।
Tags
Gonda