गोण्डा - कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने देर रात्रि में तबादला मेल चलाकर तीन निरीक्षक व एक दर्जन चौकी प्रभारियों को स्थानांतरित कर दिया ।
देररात्रि में किये गये तबादले में निरीक्षक पंकज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी 112,निरीक्षक संजय कुमार रंजन को पुलिस लाइन से प्रभारी परिक्षेत्रीय साइबर सेल थाना,निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को साइबर थाने से गैर जनपद स्थानांतरणाधीन ।करनैलगंज थाने पर तैनात रहे सुनील कुमार तिवारी को करनैलगंज चौकी प्रभारी की कमान सौंपी गई,वहीं करनैलगंज थाने पर ही तैनात रहे उमेश कुमार सिंह को वहाँ से हटाकर चौकी प्रभारी दतौली मनकापुर भेजा गया। आलोक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से इनकैंन चौराहा,विनय कुमार पाण्डेय को वजीरगंज से सालपुर चौकी,कामेश्वर रॉय को सालपुर से बभनान चौकी, मदनलाल गौतम को हथियागढ़ से चौकी कहोबा,कन्हैया दीक्षित को बभनान से भभुआ चौकी,सहदेव दुबे को चौकी करनैलगंज से थाना करनैलगंज,प्रतीक कुमार पाण्डेय को थाना खरगूपुर से जिगना चौकी,भोला शंकर को कहोबा से थाना मोतीगंज,राकेश कुमार ओझा को जिगना से कोतवाली नगर, आशीष कुमार को सोनी गुमटी से कोतवाली नगर भेजा गया है।
Tags
Gonda