गोण्डा- गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पहुँचकर गार्द की सलामी ली तत्पश्चात पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, कोरोना सेल, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, एएचटीयू, आयोग सेल, अंगुष्ठ छाप कार्यालय, अभियोजन शाखा, टेलीफोन ड्यूटी, दफ्तरी कक्ष, आगन्तुक हेल्प डेस्क, आई0जी0आर0एस0 शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, पेशी श्रेष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, रिकार्ड कीपर रुम, मॉनीटरिंग सेल, मीडिया सेल व स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को कार्य वितरण बनाने, रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष किशोर पुलिस ईकाई व एएचटीयू शाखा को पॉक्सों एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायत व आई0जी0आर0एस शाखा को जनसुनवाई/आई0जी0आर0एस प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण कराने, श्रेष्ठ पेशी के समस्त कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य वितरित करने, प्रधानलिपिक शाखा में लंबित जांच व प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर शीघ्र निस्तारण करने, आंकिक शाखा को चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी समस्त मामलों का अल्प समयावधि में निस्तारित करने, सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने, विधिक शाखा को मा0 न्यायालय से प्राप्त रिटों में समय से आख्याएं दाखिल कराने, साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने, रिकार्ड कीपर शाखा को पुस्तकों एवं समस्त रिकार्डों को व्यवस्थित रखने, मॉनीटरिंग सेल को पॉक्सों व महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने, सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने व एलआईयू0 शाखा को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने व अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के दिए निर्देश। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यलय परिसर का भ्रमण कर प्रतिसार निरीक्षक को बेहतर साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए।।
Tags
Gonda