करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज डाक बंगले में आयोजित गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष / कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर कई विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर सरकार द्वारा आयोजित गरीब कल्याण मेले का आयोजन प्रदेश के हर ब्लाकों पर किया गया, वहीं करनैलगंज में कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मेले के उदघाटन के बाद मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी , इस दौरान उन्होंने द्विव्यागों को ट्राई साइकिल भी वितरित की। कई महिलाओं को गैस सिलेंडर के साथ मेले में आये लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।इस दौरान कृषि व ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Gonda