करनैलगंज/गोण्डा - आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पँचायत रायपुर मांझा हाल पता ग्राम नकहारा निवासी फूलमती पत्नी सुरेंदर अपने खेत में धान से घास निकाल रही थी इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आकर गम्भीर रुप से झुलस गई तथा कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।घटना की सूचना पाकर मौके पर उप निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी चचरी व हेड कांस्टेबल राजू सिंह कांस्टेबल सूरज यादव कांस्टेबल जितेंद्र व महिला आरक्षी सरिता राजभर के साथ मौके पर पहुंच गये तथा शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Tags
Gonda