पुलिस व बदमासो में मुठभेड़, एक दरोगा,एक बदमास घायल,घायलों का चल रहा इलाज,देररात्रि की घटना

गोण्डा - जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इलाके में पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश थानेदार पांडे को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान अपराध के इरादे से जा रहे बदमाश थानेदार पांडे की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और बदमाश के पैर में गोली लगी वही कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इंचार्ज राकेश ओझा को भी चोट आई है। दरोगा राकेश ओझा और बदमाश थानेदार पांडे को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है जहां जहां दोनों लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है वही दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस और स्वाट टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश थानेदार पांडे पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को जिसकी काफी दिन से तलाश थी। बता दें कि शुक्रवार  की देर शाम कोतवाली पुलिस अधियारी बाजार से जिगना चौकी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच राम हिस्ट्रीशीटर सजीवन पांडे उर्फ थानेदार पांडेय दिखाई दिया और एक अन्य बदमाश दिखाई दिया। पुलिस जब पूछताछ करने के लिये करीब पहुंची तब तक बादमाश ने पुलिस पर अवैध तंमचे से फायर कर दिया और जबाब में पुलिस ने भी फायर किया जिससे बदमाश के बाये पैर में गोली लगी वहीं दूसरा अज्ञात बादमाश चौकी प्रभारी पर तमंचे की बट से सर वार कर दिया जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने राम सजीवन उर्फ थानेदार को धर दबोचा वहीं अज्ञात बादमाश मौके से फरार हो गया। चौकी प्रभारी और घायल बादमाश को सीएचसी लाया गया।जहां बादमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सीएचसी मनकापुर पर मोतीगंज, छपिया, धानेपुर और आसपास के थाने की पुलिसफोर्स  मौजूद है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की फरार बदमाश के टीम गठित कर गिरफ्तारी की जायेगी और घायल बादमाश के विरुद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form