गोण्डा - डीएम मार्कंडेय शाही ने अविवादित वरासत के प्रकरणों को लटकाए रखने वाले राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए तहसीलवार लंबित प्रकरणों, राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों की सूची मांगी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विवादित विरासत के 217 प्रकरण लेखपालों के स्तर पर लंबित हैं जिनमें तहसील गोंडा में 96, कर्नलगंज में 64, तरबगंज में 5 तथा मनकापुर में 52 प्रकरण लंबित है। इसी प्रकार 241 प्रकरण राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर लंबित हैं जिनमे तहसील सदर में 85, कर्नलगंज में 131, तरबगंज में 10 तथा मनकापुर में 15 मामले हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह तहसीलवार लंबित मामले एवं उससे संबंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की सूची उनके तैनाती क्षेत्र व नाम के साथ उपलब्ध कराएं जिससे दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
Tags
Gonda