आयोध्या - सेल्फी लेने के चक्कर में एक पुलिसकर्मी अचानक सरयु नदी में गिर गया जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। पूरा मामला अयोध्या मार्ग के पुराने सरयु पुल का है,बताया गया कि वहां एक पर एक पुलिस कर्मी सेल्फी ले रहा था इसी दौरान वह एकाएक सरयू नदी में गिर गया,कुशल बस इतना था कि वहां नाविकों की टीम मौजूद थी,जिनकी तत्परता सिपाही की जान बच गयी। बताया गया कि स्थानीय नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद सरयू नदी में डूबते पुलिसकर्मी को बचाया। पुलिस कर्मी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। जो गोण्डा जिले के नवाबगंज में तैनात है।
Tags
Gonda