करनैलगंज/गोण्डा - प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बाद भी दबंगो द्वारा चारागाह की भूमि से अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने पर नाराज तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर कई कमरों को ढहा दिया गया। मामला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत मैजापुर का है। दी गयी जानकारी के मुताबिक गांव की गाटा संख्या 85, चारागाह की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था जिसे प्रशासन द्वारा कई बार हटाने को कहा गया, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया।जिस पर बुधवार को तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना व नायब तहसीलदार अनीश सिंह के साथ पहुँची राजस्व टीम व पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियो के करीब आधा दर्जन से अधिक कमरों को जेसीबी की मदद से गिराया गया।
Tags
Gonda