गोंडा - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कड़े कानून के बाद भी प्रदेश में लवजेहाद का खेल जारी है। नया मामला गोण्डा जनपद के करनैलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक गाँवो में घूम घूमकर चूड़ी व कास्मेटिक सामानों को बेचने का कार्य करता है। इसी बीच क्षेत्र के एक गाँव में गैर सम्प्रदाय की एक लड़की को सौन्दर्य प्रशाधन बेंचने के बहाने अपने प्रेम जाल में फँसाया और फिर एक दिन उसे कस्बे में अपनी दुकान पर बुलाया और फिर वहीं एक वकील के माध्यम से एक वैवाहिक दस्तावेज तैयार करवाकर बगैर जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के लड़की का धोखे से धर्म परिवर्तन दर्शाकर उसके मूल नाम के आगे बानो लगाकर हस्ताक्षर करा लिया जिसमें आरोपी युवक ने अपने ही मां बाप को गवाह बनाकर उसे घर ले आये। मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजन जब आरोपी नियाज के घर गये तो आरोपी के परिजनो ने अभद्रता करते हुये कहा कि तुम्हारी लड़की का धर्म परिवर्तन हो गया है। अब यहाँ से भाग जाओ। इस घटना से आहत परिजन कोतवाली पहुँचे,और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस तत्काल हरकत में आई और पीड़ित का मुकदमा दर्ज करके लड़की को बरामद कर लिया है। मामले में दर्ज मुकदमे के आधार पर सदर बाजार निवासी नियाज़ अहमद पुत्र शमीम,सलमा बानो पत्नी शमीम और शमीम अहमद को पुलिस तेजी से तलाश रही है। मामले मेंं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि,मामले को बड़ी गम्भीरता से लिया गया है,और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Gonda
👍👍
ReplyDelete