ट्रांसफार्मर में आई खराबी से जनता अंधेरे में,भाजपा से नामित सभासद की नही सुनते अधिकारी

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सकरौरा कस्बा अन्तर्गत लोहिया पुल के निकट लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आई खराबी में सुधार न होने से हजारों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। जिम्मेदार अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं हैं। मामले में सकरौरा निवासी व भाजपा सरकार द्वारा नामित सभासद मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम एवम् अवर अभियंता के साथ ही 1912 पर शिकायत करके अवगत कराया गया कि कर्नलगंज के सकरौरा लोहिया पुल के निकट लगा ट्रांस फार्मर 250 के वी ए से अक्सर  फ्यूज उड़ जाता है,कल रात्रि में 10 बजे एक फेज चला गया था जिसके चलते पूरी रात्रि लाईट नही आयी और लोग गर्मी में बेहाल रहे। उन्होंने बताया कि 1912, पर भी फोन नहीं लगा सुबह 7 बजे अधिशासी अभियंता को फोन करने के बाद लाईट 8.30बजे आयी फिर चली गई तब से विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार बिजली की आपूर्ति के लिए बहुत ही सख्त है लेकिन जिम्मेंदार लोग लापरवाही कर रहे है जिसका खामियाजा आमजनमानस को उठाना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form