गोंडा - कोतवाली नगर अन्तर्गत इमिलिया गुरुदयाल निवासी रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गुमसूदगी दर्ज कराया है।रवि द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि उसका भाई भवानी प्रसाद ग्राम खैरा भवानी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। बीते 13 सितंबर की सुबह वह घर से डियूटी के लिये निकला था। मगर देर शाम तक जब वह वापस नही लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई 14 सितंबर से लगातार सभी सम्बन्धो व रिस्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नही चल पा रहा है। पीड़ित ने संदिग्ध परिस्थियों में भाई के गायब होने की बात कही गयी है।
Tags
Gonda