माफियाओं के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही,खोली जा रही है अपराधियों की हिस्ट्रीसीट

गोण्डा - उपायुक्त, आबकारी देवीपाटन मंडल श्री स्कन्द सिंह ने बताया है कि देवीपाटन प्रभार, गोण्डा में माफियाओं के विरुद्ध  कार्यवाही की गई है। जिसके अनुसार जनपद गोण्डा में चिन्हित 04 माफियाओं में 03 के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। जिसमें 02 अभियुक्त जेल में है तथा 01 अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जनपद बहराइच में चिन्हित 05 माफियाओं में 04 के द्वारा अवैध शराब न बनाने के सम्बन्ध में शपथ-पत्र दिया गया है। 01 अभियुक्त द्वारा अवैध शराब का कारोबार नही किया जा रहा है।
जनपद बलरामपुर में चिन्हित 04 माफियाओं में 02 के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। 02 अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब का कारोबार नही किया जा रहा है।
जनपद श्रावस्ती में चिन्हित 02 माफियाओं में 01 के विरुद्ध गुंडा एक्ट है। उपायुक्त आबकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग की कार्यवाही से अवैध शराब माफिया दहशत में है। माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही से डरकर अवैध शराब के धंधे को त्यागने हेतु बहराइच में चार माफियाओं ने शपथपत्र दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form