करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत एक गाँव मे सुबह टहलने निकला 18 वर्षीय युवक लापता हो गया, जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली में देकर विधिक कार्यवाही के साथ मदद की गुहार लगाई है। करनैलगंज कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी रंगनाथ तिवारी पुत्र दुखहरन नाथ तिवारी निवासी पाण्डेयचौरा द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया है कि उनका लड़का विमल 18 वर्ष रोज की भांति सुबह टहलने गया था जो कुछ मंदबुद्धि का है, अब तक वापस नही आया है काफी तलाश के बाद भी कोई पता नही चल पा रहा है। बताया गया कि उसने काले रंग की टीशर्ट व लोवर पहन रखी है। उधर लड़के के गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान हैं।
Tags
Gonda