गोण्डा - आगामी 30 सितंबर तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े में ‘‘तीन साल आयुष्मान के, स्वास्थ्य और सम्मान के’’ के संकल्प के साथ भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देने के साथ ही सरकार की इस योजना को मूर्तरूप देने में सहयोग प्रदान करने वाली आशाओं एवं जनसुविधा केन्द्रों के संचालकों को प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया। नगर के गांधी पार्क स्थित टाउन हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मा0 विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार अपना और अपने परिजनों की गम्भीर बीमारियों का इलाज मंहगे व अच्छेे अस्पतालों में नहीं करा पाते थे। सरकार ने गरीबों का जीवन बचाने व उन्हें इस बहुत बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांक्षी योजना को लांच किया। उन्होंने कहा कि आज गोण्डा के दो लाख से अधिक गरीब लोगों के पास आयुष्मान गोल्डेन कार्ड तथा 28 हजार लोगों के पास मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाए जा चुके है।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2018 को माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के जातिगत, सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछडे परिवारों को 05 लाख रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में कुल 02 लाख 559 लाभार्थी परिवार चिन्हित हैं, जो इस योजना का लाभ सितम्बर 2018 से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत जनपद में 05 हजार 176 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़ा गया। वर्ष 2021 में आयुष्मान भारत योजना का दायरा माननीय मुख्यमन्त्री जी के माध्यम से बढता गया और 2021, जुलाई माह में मुख्यमन्त्री जी के द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत भवन एवं अन्य सन्निर्माण निकाय में पंजीकृत श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत मुख्यमन्त्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत जोडा गया जिसमें अभी तक कुल 22 हजार 576 श्रमिक योजना का लाभ उठा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना में कुल लाभार्थी दो लाख 559 लाभार्थी, मुख्यमन्त्री जन आरोग्य अभियान में कुल लाभार्थी 27 हजार 752 हैं तथा अब तक जनपद में अभी तक कुल 02 लाख 40 हजार से अधिक लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होेंने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में अब तक 16 हजार 740 लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है, जिसके अन्तर्गत कुल 09 करोड़ से अधिक सरकार द्वारा खर्च किया गया है। जनपद में लोगों का अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए जिसके लिए गांव-गांव अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।
इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों को मिल रहा इलाज
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा उपचार मिले जिसके जनपद में 19 राजकीय चिकित्सालय और 08 निजी चिकित्सालय योजनान्तर्गत आबद्ध किये गये हैं जिसमें बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रेलवे हास्पिटल, सतीष चन्द्र पाण्डेय मेमोरियल हाॅस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल, गायत्री हास्पिटल, अवध हाॅस्पिटल, आर०एन० पाण्डेय हॉस्पिटल, कस्तूरी हाॅस्पिटल, सनराइज्ड हॉस्पिटल, आशा देव मेमोरियल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनजोत, परसपुर, छपिया, हलधरमऊ, नवाबगंज, रूपईडीह, वजीरगंज, बेलसर, पण्डरी कृपाल, मनकापुर, तरबगंज, इटियाथोक, कटरा बाजार, काजीदेवर, मुजेहना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही दो निजी चिकित्सालय आबद्ध करने का प्रस्ताव आया जिसमे गोनार्द चिकित्सालय नवाबगंज गोण्डा व अरूनिशा आई केयर को शामिल किया जाना है। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1800-1800-4444 पर भी काॅल करके कार्ड से सॅम्बन्धित जानकारी व सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मा0 विधायक गौरा प्रभात वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 केसरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम, सांसद प्रतिनिधि संजीव व रमा शंकर मिश्रा, महेश तिवारी, अनिल पासवान, आशीष त्रिपाठी, भवानी भीख शुक्ला, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह, डा0 शालू महेश, डिप्टी सीएमओ डा0 ए0पी0 सिंह, आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रबंधक डा0 संदीप तिवारी, जन सुविधा केन्द्र जिला प्रबंधक सुनील तिवारी, अंशुमान सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीएससी संचालक तथा आशाएं उपस्थित रहीं।
Tags
Gonda