करनैलगंज /गोंडा - हिंदू समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन कमलेश तिवारी द्वारा करनैलगंज क्षेत्र के दत्त नगर गाँव निवासी व अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त जानकारी देते हुये मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह निष्ठापूर्वक व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुये पार्टी की नीतियों के अनुसार पार्टी का विस्तार करते हुये संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे।उनके मनोनयन पर शिवमोहन, जयबक्श सिंह, हरीश शुक्ला, बीरेंद्र कुमार तिवारी, अनुराग मिश्रा, अवधेश पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी है।
Tags
Gonda