करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ हाइवे स्थित सरयू नदी कटरा घाट पुल अब सुसाइड प्वाइंट में तब्दील हो चुका है,पिछले कई महीनों में सरयू नदी कटरा घाट में छलांग लगाकर करीब आधा दर्जन लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है,जिसके चलते यह क्षेत्र अब डरावना होता जा रहा है। ताजा मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के रेवारी से जुड़ा है,जहां के निवासी भोला गोस्वामी का शव आज सरयू नदी से बरामद हुआ है। आपको बता दें कल खरगूपुर निवासी कुछ लोगों ने कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति सरयू नदी के पास गाड़ी खड़ी करके नदी में कूद गया है। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति की आज खोज करायी जा रही थी, इसी दौरान पीएसी के गोताखोरों को एक दूसरा शव हाथ लगा। जिसकी पहचान भोले गोस्वामी पुत्र श्रीचंद गोस्वामी निवासी ग्राम रेवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 2 दिन से लापता था जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी, जिसका शव सरयू नदी से बरामद हुआ है। वही खरगूपुर निवासी व्यक्त के तलाश में पुलिस व गोताखोरों की टीम अभी भी जुटी हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खरगूपुर निवासी युवक की आखिरी लोकेशन सरयू नदी से 8 किलोमीटर दूरी पर मिली है।खबर लिखे जाने तक पुलिस तथा गोताखोरों की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था।
Tags
Gonda