सीएम योगी पर जूही सिंह ने साधा निशाना,कहा आनी चाहिये शर्म,महिलाओं को सिम्बल बनाने का आरोप

करनैलगंज/गोण्डा - मिशन 2022 की कामयाबी हेतु समाजवादी पार्टी की नीतियों को लेकर जिले के करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र पहुँची सपा की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। छतौनी चौराहा,भभुआ चौराहा,सकरौरा चौराहा तथा बसस्टैंड चौराहे पर फूल मालाओं से कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान किसान इंटर कालेज भभुआ में पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जूही सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून की स्थित ठीक नहीं है। प्रदेश में घटित हो रहे अपराधों को लेकर सरकार संवेदनहीन है,महिला अपराध की बात पर उन्होंने कहा कि सबसे गम्भीर बात तो यह है कि जब अपराध घटित हो जाते हैं तो अधिकारियों को बचाया जाता है। सीएम योगी पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि घटना के बाद सीएम उड़न खटोला लेकर आते हैं और कहते हैं कि बड़ा ऐतिहासिक एक्शन लिया गया है,उन्होंने बड़े सख्त लहजे में कहा महिलाओं को सिम्बल बनाने वाले ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिये। वहीं ओबैसी फैक्टर के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हमारा सगठन बहुत मजबूत है,कुछ लोग आते जाते रहते हैं ऐसे लोगों को हम गम्भीरता से नहीं लेते। इस दौरान पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह,एमएलसी महफूज खां,जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, फहीम अहमद उर्फ पप्पू,भभुआ गन्ना सोसायटी के चैयरमैन चन्द्रेश प्रताप सिंह उर्फ ओजू भैया,गणेश कुमार पाण्डेय, अब्दुल अजीज,हर्षवर्धन मिश्रा, मनोज यादव,दलजीत यादव,अवधेश सिंह राठौर,राजकुमार सिंह,राहुल सिंह,सुनील सिंह,गिरिजाशंकर सिंह,इकबाल रजा कुरैशी, एसपी तिवारी विजय बाबा सहित समाजवादी पार्टी के अन्य सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form