गोण्डा - शनिवार की बीती रात्रि में शराब की दुकान से घर वापस लौट रहे व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पूरा मामला जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत निहालपुर निवासी शिवनाथ जायसवाल से जुड़ा है। मामले में शिवनाथ जायसवाल द्वारा पुलिस की दी गयी तहरीर में बताया गया है कि उनका भाई बीती रात्रि में करीब साढ़े 10 बजे तिवारी बाजार स्थित शराब की दुकान से वापस घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते मे हरखापुर के पास विक्रम शंकर तिवारी व बाबूलाल जायसवाल ने रास्ते मे उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित द्वारा आरोपियों पर बाइक पैसा तथा मोबाइल छीन ले जाने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाली देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में क्षेत्रधिकारी सदर का कहना है कि मामला प्रधानी की रंजिश से जुड़ा है,मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूँछताक्ष की जा रही है। फिलहाल घटना चाहे जिस भी वजह से हुई हो लेकिन गोली लगने से घायल होने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली का आरोप है।
Tags
Gonda