करनैलगंज/ गोण्डा - महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु चलाई जा रहे मिशन शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सकरौरा ग्रामीण (पूरे भागी सिंह पुरवा)स्थित 'सरयू आदर्श बालिका इंटर कॉलेज' में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य निधि पाण्डेय के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्राए मौजूद रहीं। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा कविता, नुक्कड़-नाटक, पोस्टर-पेंटिंग, रंगोली इत्यादि के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया ।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर विमेन पावर लाइन 1090,यूपी आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181,स्वास्थ्य सेवा 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा एंबुलेंस सेवा 108 की जानकारी दी गई।
वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा के प्रति सजग करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम मे महिलाओं को जागरूक करने हेतु अच्छी प्रस्तुति पर भाजपा नेता अशोक सिंह द्वारा नकद पुरस्कार देकर छात्राओं का हौसला अफजाई किया गया।
Tags
Gonda