गोण्डा - आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को जनपद के 75 वरिष्ठ मानिन्द नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रूपरेखा तय की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ऐसे वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में समाज की सेवा की हो अथवा कर रहे हों। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न वर्गों के वृद्धजनों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में वृद्धजनों को अगंवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस के आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों काी सुरक्षा की उचति एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना, वरिष्ठजनों की शारीरिक व मानसिक देखभाल करना, वृ़द्धजनों की की आर्थिक सुरक्षा, आवसीय सुविधा, उनके समग्र कल्याण तथा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग, दुव्यवहार एवं शोषण से उनकी रक्षा की व्यवस्था करना वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय सृजनात्मक, उत्पादक एवं सतोषप्रद जीवन जीने हेतु अवसर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना, वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अुनभवों को समाज के उत्थान हेतु उपयोग में लाने की सुदृढ़ व्यवस्था कराने आदि है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएगीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को उपकेंद्र स्तर, पीएचसी, सीएचसी, जिला स्तर तथा मण्डल स्तर पर अलग-अगल व्यवस्थाएं देने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त उनकी वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा, पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, उनके देयकों का समयबद्ध भुगतान कराना, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण कल्याण कानून के तहत उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराना, जीवन एवं संपत्ति सुरक्षा, जागरूकता एवं शिक्षा, स्कूल कॉलेजों में प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का आयोजन कराना, वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन का समुचित प्रबन्ध करने का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तरीय वरिष्ठ नागरिक समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ *टोल फ्री नंबर 14567* चालू किया है जिस पर कॉल करके कोई भी वृद्धजन त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लाकवार वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कराई जाए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक निश्चित अन्तराल पर सूची के अनुसार गांव-गांव जाकर वृद्धजनों को हाल-चाल पूछेगंें। कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश हेतु रैम्प बनवाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक भी बुलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकार नामित करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय बनाकर कार्यक्रम का वृहद आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम सुरेश सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda