अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार,100 ली.शराब व उपकरण बरामद

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जिले में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में दबिश देकर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 01 किग्रा0 यूरिया, 300 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. कामता प्रसाद सोनकर पुत्र ननहन प्रसाद नि0 भरहू भट्ठा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
02. अमरलाल पुत्र भागीरथी उर्फ भारत नि0 भरहू भट्ठा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
03. गुउई पुत्र विष्णु नि0 भरहू भट्ठा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-259/21, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0, 272,273 भादवि थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 100 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब।
02. 01 किलो0 यूरिया, 300 ग्राम नौसादर।
03. शराब बनाने के उपकरण।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form