कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत 15 सितम्बर तक बन्द रहेंगे सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, डीएम ने जारी किए आदेश

गोण्डा - शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम मार्कण्डेय शाही ने कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों को आगामी 15 सितम्बर तक बन्द किये जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ने के दृष्टिगत् प्रदेश में विशेष सर्तकता और सावधानी बरतने के लिये प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले छोटे बच्चों (03-06वर्ष) को सुरक्षित रखने हेतु पूर्व में आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द करने के निर्देश निर्गत किये गये थे। कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत् आंगनबाड़ी केन्द्र पुनः 15 सितम्बर तक बन्द रखे जायेगें।
    उन्होंने निर्देश दिए हैं कि स्वयं सहायता समूह या नेफेड (शहरी क्षेत्रों में) के माध्यम से अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति किये जाने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खोलकर अनुपूरक पोषाहार को प्राप्त किया जायेगा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभाग के लाभार्थियों तक टेक होम राशन का डोर-टू-डोर वितरण किया जायेगा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी कोे निर्देशित किया है कि 15 सितम्बर  तक समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द रखा जाये तथा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form