गोण्डा - अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि जिला पंचायत , गोण्डा की सामान्य बैठक आगामी 15 सितंबर,2021 दिन- बुधवार स्थान जिला पंचायत सभागार गोण्डा समय अपरान्ह 12.00 बजे से मा0 अध्यक्ष , जिला पंचायत , गोण्डा की अध्यक्षता में आहुत की गई है। जो गत बैठक की कारवाही की पुष्टि पर विचार ,विभिन्न विभागों की प्रगति पर विचार ,पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2021-2022 के कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार , पन्द्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष वर्ष - 2021-2022 के कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार ,वित्तीय वर्ष 2020-2021 में पन्द्रहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत अवशेष धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार, मवाधाट मार्ग का नामकरण स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक श्री चन्द्रभान शरण सिंह के नाम पर रखे जाने पर विचार, शासन याचिका समिति , विधानसभा / विधान परिषद प्रश्न आईजीआरएस द्वारा प्राप्त परियोजनाओं ( प्रस्ताव ) को कार्ययोजना में सम्मिलित करने पर विचार,समेकित विकास योजना की स्वीकृति पर विचार ( क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत ) व अन्य विषय मा0 अध्यक्ष महोदय की अनुमति के उपरांत विचार किया जाएगा।
Tags
Gonda