गोण्डा - दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोण्डा की सीमान्तर्गत निवास करने वाले शहरी गरीबों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने या विस्तार करने के हेतु सरकार द्वारा बैकों के माध्यम से दो लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
परियोजना अधिकारी डूडा विनोद सिंह ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से शहरी गरीब स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बन सकेगें। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा गोण्डा कार्यालय में आवेदन करना होगा। पात्रता के बारे में बताया है कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदक की आय सालाना एक लाख रुपए से कम हो, आवेदक को शहरी क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक किसी राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्थान, सहकारी बैक की नजर में दोषी नहीं होना चाहिए, साथ ही आवेदक द्वारा प्रस्तावित व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि इस ऋण पर किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी तथा कार्यक्रम के तहत सृजित परिसम्पत्तियाँ ही ऋण देने वाले बैंक में बंधक होगीं। इसके अतिरिक्त आवेदक को अपने आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतिया संलग्न करना आवश्यक होगा। आवेदक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र निशुल्क मिलेगा। आवेदक का ऋण स्वीकृत होने के उपरान्त बैंक द्वारा सालाना कुल लगने वाले ब्याज का आवेदक को केवल सात प्रतिशत का भुगतान करना होगा, अवशेष ब्याज ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के ऋण खाते में विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
Tags
Gonda