गोण्डा - भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ जनरथ यात्रा के मुख्य ध्वजवाहक जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने बल्लीपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व०पण्डित सिंह जी समाजवादी पार्टी की धरोहर हैं, प्रदेश में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज हर वर्ग चाहे छात्र, नौजवान, किसान, अगड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित, व्यापारी सभी मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान होकर समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं।
जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश दौरे से पिछड़ों में क्रांति का संचार हुआ है। अपने सम्बोधन में पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि भाजपा की आतातायी सरकार से छुटकारा पाना है तो समाजवादी पार्टी ही विकल्प है।
गोण्डा सदर के पूर्व प्रत्याशी रहे युवा नेता सूरज सिंह ने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनीं तब-तब प्रदेश का विकास हुआ। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के जुड़ने से समाजवादी पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है। सूरज सिंह ने अपने अनुज डॉ अभिषेक सिंह के लिए आशीर्वाद माँगा।
Tags
Gonda