बालश्रम कराओगे तो होगी कठोर कार्यवाही,एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का बॉलश्रम जागरूकता अभियान

गोण्डा - गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद गोंडा के बाबागंज, धानेपुर तथा बग्गीरोड बाजार में बाल श्रम जागरूकता अभियान चलाया गया। शासन के निर्देशानुसार श्रम विभाग, पुलिस व चाइल्ड लाइन द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें टीम द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए यह बताया गया कि बालश्रम एक कानूनी अपराध है एवं दुकानदारों को जागरूक करते हुए यह कहा गया कि आप लोग बाल मजदूरी मत करवाएं वरना आपके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही बच्चो की सहायता के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताकर जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, महिला आरक्षी बबिता सिंह महिला आरक्षी प्रियंका चौहान व चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form