जेसीबी लगवाकर हटाई जलकुम्भी,आवागमन हुआ बहाल,सपा नेता की अगुवाई में हुआ कार्य

गोण्डा -  विधानसभा 296-गोण्डा सदर अंतर्गत चंदवतपुर घाट पर बने पुल के ऊपर पिछले दो हफ्तों से तीन फुट पानी का भराव था जिससे आगगमन बाधित था।
बतातें चलें कि ये पुल दो विधानसभाओं विधानसभा गोण्डा एवं विधानसभा कटराबाजार के लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन है, साथ ही साथ इस सड़क से लखनऊ जाने वाले वाहन गुजरते हैं।
आज सुबह गाँव वालों के कहने पर सपा नेता सूरज सिंह ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी मशीन द्वारा न केवल पुल के दोनों ओर जमी जलकुम्भी और गन्दगी हटाई बल्कि गाँववालों और समाजवादी कार्यकर्ताओं सर्व श्री शिव सम्पत, राजेश दीक्षित, सरफराज सोनू, भूपेंद्र सिंह, लालचंद्र गौतम, दिनेश यादव, लिटिल गुप्ता, सूरज गोस्वामी, संजय सिंह, छोटू सिंह, शिवा सिंह, तहजीब, गौरव वर्मा, देशराज भारती, रंजीत सोनकर, शुभम जायसवाल, नीरज पाण्डेय, आदि के साथ खुद भी श्रमदान कर मदद की, जिसका परिणाम ये रहा कि आधे घंटे के भीतर पानी तेजी से बहने लगा और जलभराव की स्थिति कम हो गयी। गाँव वालों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से इस पार वालों को उस पार जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी, लगभग 16 किमी ज्यादा चलना पड़ रहा था, ऐसे में सपा नेता ने क्षेत्रवासियों को राहत पहुँचायी है।
उपस्थित लोगों में सर्व श्री कप्तान पाण्डेय, सुशील शुक्ल, नकछेद पाण्डेय, ईश्वर दयाल पाण्डेय, मदन पाण्डेय, पीरू, बब्बन, अर्जुन पंडित, बबलू पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, मालिक राम तिवारी आदि लोगों ने इस अतुलनीय प्रयास की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form