समाधान दिवस-डीएम,एसपी ने सुनीं शिकायतें,दो लेखपाल सस्पेंड,भूमाफिया पर एफआईआर,कईयों को चेतावनी

करनैलगंज/ गोंडा - शनिवार को समाधान दिवस की हकीकत जानने डीएम व एसपी करनैलगंज कोतवाली पहुँचे। समाधान दिवस में दोनो अधिकारियों के तेवर काफी तीखे रहे। फरियादियों की लम्बित शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम दत्तनगर के लेखपाल संजय अवस्थी को ठीक से कार्य न करने की शिकायत पर तो वहीं लेखपाल देवी प्रसाद को चार्ज हस्तांतरित न करने पर निलंबन के निर्देश दिये। वहीं एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा ने हलधरमऊ के परसा गोड़री निकासी गीता देवी की विगत 5 वर्षों से मजदूरी न मिलने की शिकायत पर कोतवाल को जाँच कर दोषी पाये जाने पर गांव के ननकू तिवारी से पीड़िता को मजदूरी दिलवाने व आनाकानी करने पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कस्बे के शिव नारायण मौर्य की बिना उसकी मंजूरी के निजी भूमि पर नगर पालिका द्वारा कट स्टोन लगाकर व्यक्तिगत लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए रास्ता बनाने की शिकायत पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एसडीएम तथा सीओ को संयुक्त रूप से समस्या का समाधान कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि ऐसा कर पाने में अधिशासी अधिकारी अक्षम हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें । ग्राम पंचायत करनैलगंज ग्रामीण अन्तर्गत कंजर पुरवा निवासी राहुल पुत्र रामचंद्र ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा कि भू माफिया मोहम्मद शाहिद उर्फ मस्तान आदि द्वारा गांव की परती पड़ी भूमि( गाटा संख्या 588स/0.081) जिसपर सरकारी स्कूल बना हुआ है तथा सरकारी पुलिया भी बनी हुई है वहीं शेष खाली पड़ी जमीन को रुचि गुप्ता पत्नी रामनाथ गुप्ता को बेच दिया गया। जिसपर उन्होंने अपना घर बना लिया है, जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी जिसपर उन्होंने लेखपाल को जांच का आदेश दिया था,जो जांच में सही पाया गया मामले में लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। बीते कई महीनों से नगर में भू माफिया तेजी से सक्रिय हो गए हैं जिनकी शिकायतें आये दिन अधिकारियों से की जा रही हैं लेकिन इन भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद हैं जिनका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। समाधान दिवस में लंबित शिकायतों को लेकर एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यवाही की चेतावनी दी।इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षियो को महिला शक्तीकरण केे प्रति व जागरूक किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form