गोंडा-जिले के झंझरी ब्लाक के बनघुसरा गांव में हनुमान जी के मंदिर के निर्माण के लिए विधिपूर्वक भूमिपूजन किया गया।ग्राम प्रधान मुरलीधर तिवारी व पंडित लक्ष्मीकांत मिश्र ने वेद मंत्रों द्वारा भूमि पूजन कराया।मंदिर के संस्थापक शिव नाथ शुक्ला ने बताया की जनता की सुख समृद्धि के लिए लोगो के सहयोग से हनुमान जी के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और जन कल्याण के लिए इस कलयुग के देवता बजरंग बली ही हैं। वरिष्ठ सहयोगकर्ता बी.के. तिवारी, बैजनाथ शुक्ला, आलोक मिश्रा,श्री नारायण तिवारी, पंडित पाटेश्वरी मिश्रा, इंद्रभान तिवारी प्रधान धनई पट्टी,प्रधान शिव कुमार शुक्ला, नितिन पांडे, विद्या भास्कर मिश्र, शिवा तिवारी, शिव पल्टन मिश्रा, छोटे तिवारी, हरसू तिवारी व ग्रामसभा के अनेकों लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda