तालाब की भूमि कब्जा मामले में करनैलगंज एसडीएम ने आरआई को दिए कड़े निर्देश


करनैलगंज/ गोण्डा। जलमग्न तालाब की भूमि कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध उपजिलाधिकारी ने आरआई को भूमि की बेदखली के साथ अभियोग पंजीकृत कराने का आदेश दिया है। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम बुढ़वलिया से जुड़ा है। यहां के निवासी रामकुमार, सुनील कुमार व ओमकार ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे कहा गया है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग जलमग्न तालाब की पटाई करके उसका आस्तित्व ही समाप्त करके मकान आदि बना लिया है। बची हुई शेष भूमि पर खेती कर रहे है। जिससे जल सरंक्षण का खतरा उतपन्न हो गया है। यही नही पशुओं को पीने के पानी की भी किल्लत होने लगी है। ग्रामीणों ने तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये पूर्व की स्थित बहाल कराने की मांग किया था। जिसका संज्ञान लेकर एसडीएम हीरालाल ने  राजस्व निरीक्षक को  तालाब की भूमि का बेदखली कराते हुये दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form