अपराध नियंत्रण करने एवं बीट प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नियुक्त किए गए बीट पुलिस अधिकारी

गोण्डा - बीट प्रणाली को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन महोदय ने प्रत्येक थाने में बीट पुलिस ऑफिसर(BPO) बनाने का निर्देश दिया था। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23/07/21 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में बीट पुलिस ऑफिसर की व्यवस्था को लॉन्च किया गया है।
              प्रायः देखा गया है की थाना क्षेत्रों में आम जनता को अपनी बीट में नियुक्त पुलिस कर्मियों की जानकारी नहीं होती है जिस कारण वो अपने क्षेत्र में घटित होने वाली छोटी अथवा बड़ी किसी प्रकार की भी घटना एवं आपराधिक गतिविधियों की जानकारी समय से पुलिस को नहीं दे पाती है। सूचनाओं के समय से न मिलने के कारण ही कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति असहज हो जाती है। पुलिस व जनता के बीच के इस तारतम्य की कमी को दूर करने के लिए ही बीट पुलिस ऑफिसर की व्यवस्था को लागू किया गया है। इसमें प्रत्येक बीट पुलिस ऑफिसर की पहचान उसके बीट क्षेत्र में सार्वजनिक रहेगी ताकि उस बीट क्षेत्र में रहने वाले लोगो का अपने बीट पुलिस ऑफिसर से सीधा संपर्क हो सके। इससे प्रत्येक बीट पुलिस ऑफिसर को अपने बीट से संबंधित अपराधियो और संवेदनशील प्रकरणों की तत्काल जानकारी हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक बीट में तत्काल बीट पुलिस ऑफिसर नियुक्त कर उनकी पहचान से संबंधित जानकारी/पोस्टर उनके बीट क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form