गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मु0अ0सं0-103/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 शातिर लुटेरो-01. मो0 इस्तियाख खाॅ, 02. अरबान को गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक लाभ के लिये लूट जैसे अपराधो को कारित करते है। इनके विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. मो0 इस्तियाख खाॅ पुत्र दिलबहार खाॅ नि0 ग्राम सेमगढ़ा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
02. अरबान पुत्र मुकीम खाॅ नि0 ग्राम सेमगढ़ा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-103/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना इटियाथोक
Tags
Gonda