गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं द्वय रेल राज्य मंत्री को बधाई देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंत्रि-मण्डल में उत्तर प्रदेश से सात मंत्रियों को विशेष सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया है। भाजपा नेता एवं जोनल मेम्मबर एन0ई0 रेलवे पंकज श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेजे गए आभार पत्र में आग्रह किया है कि नवगठित केन्द्रीय मंत्रि-मण्डल में ऊर्जावान युवाओं को मंत्री बनाए जाने से देश के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विगत एक वर्ष से महामारी के दौरान आम जनता की परेशानियां बढ़ी है और रेल सेवाओं में आई बाधा से मजदूरों, वेण्डरों, कामगारों की जीविका प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि श्री अश्विनी वैष्णव आई0टी0 विशेषज्ञ व कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं, उनके नेतृत्व में निश्चय ही रेलवे का चहुमुखी विकास होगा और पैसेंजर व छोटी दूरी सवारी गाड़ियों के संचालन से रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की समस्या का समाधान होगा। रेल परामर्शदाता पंकज श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने सही वक्त केन्द्रीय पर मंत्रि-मण्डल का पुनगर्ठन कर विकास को तीव्र गति देने की पहल की है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रि-मण्डल में उत्तर प्रदेश से सात मंत्री बनाए जाने से प्रदेश को एक पई पहचान मिलेगी तथा प्रदेश का बहुमुखी विकास होगा।
Tags
Gonda