गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड व आरटीसी रिक्रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात परेड को दौड़ भी लगवाई। पुलिस अधीक्षक ने क्रमश: टोलियों द्वारा की गई ड्रिल का निरीक्षण किया विशेषकर महिला टोलियों की ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन दल का निरीक्षण कर अग्निशमन वाहन में उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया। पीआरवी वाहनों के निरीक्षण के दौरान महिला पीआरवी पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से वार्तालाप कर उनका कुशलक्षेम पूछा। COVID-19 से बचाव हेतु पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और वॉशेबल ग्लव्स भी वितरित किए। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले एवं वाहनों का बेहतर रखरखाव करने वाले आरक्षी दिनेश पाल व होमगार्ड चालक देव प्रभाकर मिश्रा को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड को चेक किया। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी,आरटीसी प्रभारी,तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Tags
Gonda