सुश्री वर्षा सिंह व सुश्री श्वेता मिश्रा की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम,संवासित किशोरों को आत्म निर्भर बनाने का शुरू हुआ प्रशिक्षण

गोण्डा - जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह द्वारा शासन व विभागीय दिशा निर्देशों के क्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर ) में संवासित आरोपी किशोरों को संस्था से निकलने के बाद आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सेवी संगठन ब्राम्ही फाउण्डेशन सिविल लाइन गोण्डा , सत्य सरोज फाउण्डेशन सिविल लाइन गोण्डा एंव श्रीदेव वि स एण्ड कंस्ट्रशन प्रा.लि. सिविल लाइन गोण्डा द्वारा सिलाई , कटिंग , फैशन , डिजाइंनिग एंव कम्प्यूटर संचालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया।
        शुभारम्भ कार्यक्रम में सुश्री वर्षा सिंह समाज सेवी, सुश्री श्वेता मिश्रा प्रोग्राम आर्गनाइजर एंव श्री अश्वनी दूबे मास्टर ट्रेनर के साथ ही श्री रमाशंकर कनौजिया संस्था प्रभारी, श्री जे.पी. यादव विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्री मायाराम केयर टेकर, श्री आशोक कुमार केयर टेकर, श्री सोनू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form