करनैलगंज/ गोंडा - सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील मुख्यालय पहुँचकर अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की पहरेदारी को धता बताते हुए कार्यकर्ता तहसील आने में कामयाब रहे। सपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बृजमोहन को दिया तो वहीं समाजवादी पार्टी सरकार के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया। बता दें कि प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं को सुबह से ही घरों में नजरबंद किया गया था लेकिन पुलिस प्रसासन की पहरेदारी को चकमा देते हुये कटराबाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे अपने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में पहुंच गये तथा सरकार विरोधी नारे लगाने लगाते हुए अपना ज्ञापन दिया। इसी तरह पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भी प्रसासन के रोकने के बाद भी तहसील पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया।पूर्व मंत्री ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा इस सरकार में अपनी बात कहने का भी हक नही है। बात कहने पर भी पांबन्दी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि है प्रदेश में गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान,बेरोजगारी, पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों में हो रही महंगाई,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में अनियमितता,पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले वह फर्जी मुकदमों पर रोक, किसानों की फसलों का उचित मूल्य सहित 17 मांगे की गई है। इस दौरान सपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित कटरा व कर्नलगंज विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Gonda